4 लाख की रिश्वत में मिडनाइट एक्शन- आप एमएलए गिरफ्तार

4 लाख की रिश्वत में मिडनाइट एक्शन- आप एमएलए गिरफ्तार

नई दिल्ली। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफला को 4 लाख रुपए की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी के एमएलए की गिरफ्तारी उसके घर दबिश देकर की गई है।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने बुधवार को आधी रात के बाद राजपुरा में बड़ी कार्यवाही करते हुए आम आदमी पार्टी के एमएलए अमित रतन कोटफला को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किए गए आप एमएलए को विजिलेंस टीम बठिंडा ले गई है, जहां विजिलेंस दफ्तर के भीतर प्राइवेट पीए और एमएलए को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 16 फरवरी को बठिंडा में आम आदमी पार्टी के प्राइवेट पीए रिशम सिंह को 400000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफला से भी तकरीबन 4 घंटे तक सर्किट हाउस के भीतर पूछताछ की गई थी। विजिलेंस ने उस समय एमएलए को क्लीन चिट दे दी थी।

लेकिन इसके बाद एमएलए के प्राइवेट पीए को रिश्वत देने वाली महिला सरपंच के पति ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी करते हुए बताया कि रेशम गर्ग ने सर्किट हाउस में विधायक से सरपंच के पति की बैठक कराई थी। जिसमें एमएलए सरपंच के पति के साथ सौदेबाजी करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

इस ऑडियो की जांच कराई गई तो उसमें विधायक की आवाज होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद सक्रिय हुई विजिलेंस की टीम ने राजपुरा में आधी रात के बाद कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के एमएलए को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top