एमएलए की पत्नी से मुलाकात-जेलर समेत 7 सस्पेंड- होगी जांच
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक एवं महा निरीक्षक कारागार आईपीएस आनंद कुमार ने चित्रकूट कारागार में एमएलए अब्बास अंसारी की पत्नी से बंद कमरे में मुलाकात कराने के मामले में प्रयागराज डीआईजी जेल की रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ बेहद कठोर कार्रवाई की है। उन्होंने जिला कारागार के जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के लिए शासन को पत्र भेज दिया है।
शनिवार को पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने चित्रकूट जिला कारागार के जेलर संतोष कुमार को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। डीजी जेल आनंद कुमार ने चित्रकूट जेल के डिप्टी जेलर पीयूष पांडे को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ भी विभागीय जांच करने को कहा है।
उन्होंने कहा है कि सस्पेंड किए गए अधिकारियों के अतिरिक्त घटना के लिए प्रथम दृष्टया उत्तरदाई 5 जेल वार्डन रैंक के कर्मचारी भी निलंबित किए गए हैं। जिला जेल चित्रकूट में निरुद्ध एमएलए अब्बास अंसारी को अन्य जेल में भेजने के लिए प्रस्ताव शासन को डीजी जेल द्वारा भेजा गया है। जिला जेल उन्नाव के जेलर राजीव कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से जिला जेल चित्रकूट भेजा गया है। डिप्टी जेलर देव दर्शन सिंह को जिला कारागार लखनऊ से चित्रकूट भेजा गया है।