हल्द्वानी में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड अरेस्ट- दिल्ली मे बैठा था छिपकर
हल्द्वानी। बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण को हटाने के दौरान हुई हिंसा के मामले को अंजाम देने में अग्रणी रहे मास्टर माइंड को पुलिस द्वारा दौड़-धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। हल्द्वानी को हिंसा की आग में झोंकने वाला मास्टरमाइंड राजधानी दिल्ली में छुपकर बैठा हुआ था।
रविवार को नैनीताल जनपद के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में हुई हिंसा की घटना के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस और प्रशासन ने हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को राजधानी दिल्ली से अरेस्ट किया है। हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी से पहले पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता के भाई तथा दो निवर्तमान पार्षदों समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
हल्द्वानी में हुई हिंसा के सिलसिले में पत्थरबाजी, पेट्रोल पंप, अवैध हथियार और आगजनी के मामलों में शामिल तकरीबन 50 संदिग्धों को भी पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। हल्द्वानी हिंसा में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस राजधानी दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा आदि राज्यों में ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही कर रही है।