शहीद इंस्पेक्टर अंतिम सफर पर हुए रवाना- ADG, DIG, SSP ने दिया कंधा

शहीद इंस्पेक्टर अंतिम सफर पर हुए रवाना- ADG, DIG, SSP ने दिया कंधा

मेरठ। शामली में बदमाशों से लोहा लेते हुए लिवर में गोली लगने से शहीद हुए एसटीएफ इंस्पेक्टर अपने अंतिम सफर पर रवाना हो गए हैं। घर से निकली अर्थी को ADG, DIG, SSP, एसएसपी एसटीएफ ने कंधा दिया। बड़ी संख्या में एसटीएफ टीम भी अपने जांबाज इंस्पेक्टर को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंची।

बृहस्पतिवार को शामली में हुए एनकाउंटर में शहीद हुए एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार का पार्थिव शरीर सवेरे गुरुग्राम से पुलिस लाइन लाया गया।

परिजन 10:30 बजे शहीद इंस्पेक्टर के शव को लेकर घर पहुंचे। घर से शुरू हुई उनकी अंतिम यात्रा में शमशान घाट तक हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान सुनील चौधरी अमर रहे के नारे वातावरण में गूंजते रहे। शमशान घाट पर शव से लिपटा तिरंगा इंस्पेक्टर के भाई को सौपा गया। सांसद अरुण गोविल ने भी शहीद के परिवार को सांत्वना दी।

इससे पहले मेरठ पुलिस लाइन में एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा, एसटीएफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने शहीद इंस्पेक्टर के शव को कंधा दिया। बड़ी संख्या में एसटीएफ टीम भी अपने साथी को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंची।

Next Story
epmty
epmty
Top