चेयरमैनी की चाह में पिछड़ी जाति में ब्याह- हारते ही बहू पर कातिलाना हमला

चेयरमैनी की चाह में पिछड़ी जाति में ब्याह- हारते ही बहू पर कातिलाना हमला

बरेली। चुनाव जीतने और पद को हासिल करने के लिए पता नहीं लोग कैसे कैसे प्रपंच रचते हुए किस हद तक पहुंच जाते हैं। अगड़ी जाति के परिवार ने चेयरमैन के ख्वाब देते हुए पिछड़ी जाति की युवती से बेटे का विवाह किया लेकिन नसीब खराब होने से बहू के हारते ही परिवार के लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बहू ने आधा दर्जन से अधिक ससुरालियों के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराया है।


दरअसल जनपद की शेरगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में रहने वाली हिना ने बताया है कि वह दो बार अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुकी है। उसकी ससुराल वाले सामान्य जाति के हैं जबकि वह पिछड़ी जाति से आती है। ससुराल वालों ने नगर पंचायत शेरगढ का अध्यक्ष पद हासिल करने के लिए ही अपने बेटे का उसके साथ विवाह किया था। ताकि आरक्षण बदलने पर वह उसे इलेक्शन में उतारकर जीत हासिल कर सके। हिना ने बताया है कि 2 साल पहले ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। उसी समय से वह अपने मायके में रह रही थी। इस बार जब एक बार फिर से शेरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हुई तो ससुराल वाले उसे मान मुनौव्वल करके मायके से अपने साथ ले आए और जब तक इलेक्शन चले तो ससुराल वालों का व्यवहार उसके प्रति दिल के भीतर तक उतर जाने वाला रहा।

लेकिन जैसे ही वोटों की गिनती में हिना के हिस्से में हार आई तो ससुराल वाले फिर से उसे प्रताड़ित करने लगे। ससुराल वालों ने उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर उसे मारने की कोशिश की। पड़ोसी जब उसे बचाने आए तो जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से निकाल दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा मुन्नी बेगम ससुर अखिल का सरताज मलका अनमता नगमा और अर्शी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है हिना ने अपने पति पर कोई आरोप नहीं लगाया है

Next Story
epmty
epmty
Top