कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से कई बदमाश पहुंचे जेल-मचा हडकंप
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर जनपद से अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही शहर कोतवाली पुलिस ने आज ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कई बदमाशों एवं वांछितों तथा जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। शहर कोतवाल की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से आपराधिक गतिविधियों में शामिल बदमाशों में हड़कंप मच गया है।
बृहस्पतिवार को शहर कोतवाल आन्नद देव मिश्रा के निर्देश पर शामली स्टैंड चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर ललित सिंह द्वारा की गई कार्रवाई के अंतर्गत वारंटी घोषित किए गए विकास जैन पुत्र रतन लाल जैन निवासी मोहल्ला सुथरा शाही कृष्णापुरी मुजफ्फरनगर को मस्कन सुथरा शाही से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा उसे जेल भेज दिया गया है।
उधर शहर कोतवाली क्षेत्र की वहलना चौकी प्रभारी मोहित चौधरी ने अदालत की ओर से वारंटी करार दिए गए रिजवान पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला कुंगरपटटी ग्राम सूजडू को गांव से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जेल भेजे गए वारंटी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था।
शहर कोतवाली क्षेत्र की खालापार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश शर्मा ने भी गुडवर्क को अंजाम देते हुए कोट। द्वारा वारंटी करार दिए गए आमिर पुत्र नासिर निवासी गहराबाग खालापार को उसके मकान से गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है।
एक अन्य मामले में शहर कोतवाली क्षेत्र की वहलना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मोहित चौधरी ने एहसान पुत्र अब्लू हसन निवासी डॉक्टर तहसीन वाली गली कुंगरपट्टी गांव सूजडू को वहलना रोड से एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। वहलना चौकी प्रभारी मोहित चौधरी ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जीवना निवासी शिव कुमार उर्फ शिब्बू पुत्र राजपाल जोगी को वहलना रोड से गश्त के दौरान एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उधर शहर कोतवाली क्षेत्र की रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल चौधरी द्वारा शहर कोतवाली के टॉप 10 बदमाशों में शामिल इंतजार पुत्र इलियास निवासी ग्राम में मिमलाना को गांव के तिराहे से तकरीबन 20 मीटर आगे काली नदी के पुल वाले रास्ते से 315 बोर के देसी तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश के खिलाफ शहर कोतवाली में पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं।