कई घटनाओं का खुलासा- पुलिस ने चोरी के माल सहित धर दबोचे दो आरोपी
शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की अगुवाई में थाना कांधला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्यूबवैल/नलकूप से हुई चोरी की कई घटनाओं का सफल अनावरण कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कब्जे से ट्यूबवैल/नलकूप से चोरी केबिल बरामद किया।
ज्ञात हो कि दिनांक 06/07.10.2023 की रात्रि ग्राम डुन्डूखेडा में 12 लोगो की टयूबवैल से तथा दिनांक 08/09.09.2023 को ग्राम डुढार मे 04 लोगों की ट्यूबवैल से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । दाखिला पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। थाना टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये।
इसी क्रम में थाना कांधला पुलिस द्वारा ट्यूबवैल/नलकूप में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल 02 चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से ट्यूबवैल/नलकूप से चोरी किया हुआ चोरी का केबिल बरामद हुआ है।आरोपियों का नाम तेजपाल उर्फ तेज्जू पुत्र हुकमचन्द निवासी डुन्डुखेडा थाना कांधला जनपद शामली, विजयपाल पुत्र जित्तू निवासी डून्डूखेडा थाना कांधला जनपद शामली है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना में लिप्त अन्य अभियुक्तगण रुस्तम, शाहिल, लोकिन्द्र, मोहित, रामभजन की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गयी है शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हमने अपने साथी रूस्तम पुत्र हरिया,शाहिल पुत्र करण, लोकिन्द्र पुत्र सत्यपाल ,मोहित पुत्र रामनिवास व रामभजन पुत्र रामनिवास के साथ दिनांक 06/07.10.2023 की रात्रि में ग्राम डन्डूखेडा के जंगल में स्थित टयूबवैलों से केबल काटा था तथा दिनांक 08/09.09.2023 की रात्रि में ग्राम डुढार के जंगल में स्थित टयूबवैलों से केबल काट कर निकाले थे हमनें अपने हिस्से के केबलों के टुकडो को ले लिया था तथा बाकी के केबल हमारे साथियों के पास है। हम चोरी के बिजली के केबलों को बैचने की फिराक में थे कि पुलिस नें पकड़ लिया है।