कमिश्नर, डीएम व एसएसपी की देख रेख में शराब की दुकानों का व्यवस्थापन

कमिश्नर, डीएम व एसएसपी की देख रेख में शराब की दुकानों का व्यवस्थापन

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की देखरेख में ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से जनपद की 303 मदिरा की दुकानों का व्यवस्थापन किया गया।


बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हाल में जनपद में 303 मदिरा की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न की गई।


सहारनपुर मंडल आयुक्त अटल कुमार राय, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह तथा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में ई- लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 303 मदिरा की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया निष्पक्षता पूर्वक संपन्न की गई।


इस दौरान अपर जिलाधिकारी पर शासन नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप समेत पुलिस और प्रशासन तथा आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top