रंगदारी के लिए हनीट्रैप में फंसाकर बंधक बनाया व्यक्ति मुक्त कराया
मुजफ्फरनगर। रंगदारी के लिए हनी ट्रैप में फंसाकर बंधक बनाए गए व्यक्ति को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुए मुक्त करा लिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक महिला एवं पुरुष को गिरफ्तार कर रंगदारी वसूलने की योजना पर पानी फेर दिया।
दरअसल शहर कोतवाली पुलिस को शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी निलिख पुत्र अनिल कुमार ने अपने चाचा मोहल्ला कुंदनपुरा निवासी अरविंद कुमार पुत्र कालूराम को रंगदारी के लिए बंधक बनाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने बंधक बनाए गए निलिख को मुक्त कराने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया और सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए शहर कोतवाल की अगुवाई में उप निरीक्षक ललित कुमार शर्मा ने हेड कांस्टेबल रोहताश कुमार, कांस्टेबल शिव ओम भाटी, कांस्टेबल कर्मवीर सिंह एवं कांस्टेबल गीता सिरोही को साथ लेकर थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर में नवाब के घर पर दबिश दी और मकान को खंगालते हुए बंधक बनाए गए अरविंद कुमार को उनके कब्जे से स्पेशल मुक्त करा लिया।
पुलिस ने मौके से शानू पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम वहलना थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर तथा अफसाना उर्फ पिंकी पत्नी शानू निवासी ग्राम वहलना थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। बंधन मुक्त कराए गए अरविंद कुमार ने पूछताछ में बताया कि अफसाना उर्फ पिंकी नाम की महिला उसके साथ पिछले कई महीने से लगातार बात कर रही थी। 14 फरवरी को अफसाना ने फोन करके अरविंद को बुलाया और हनुमान मंदिर पर गाड़ी लेकर खड़ी मिली। अफसाना ने अरविंद को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और योजनाबद्ध तरीके से उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए शानू ने इस मामले की वीडियो बना ली। बाद में वीडियो दिखाकर अरविंद से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए 500000 रूपये मांगे गए और उसे अपने मकान पर बंधक बनाए रखा।
अभियुक्तों से की गई पूछताछ में पता चला है कि शानू एवं अफसाना उर्फ पिंकी अपने साथी नवाब के साथ मिलकर भोले भाले लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर उनके साथ अश्लील करते हुए चोरी-छिपे उनकी वीडियो बना लेते हैं और उसे व उसके परिजनों को दिखाने का डर दिखाकर रुपए एठ लेते हैं। पुलिस अधीक्षक ने हनी ट्रैप में फंसा कर बंधक बनाए गए अरविंद को बंधन मुक्त कराने पर पुलिस दल की पीठ थपथपाई है।