बड़ी कार्रवाई- मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके से असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियार बरामद

बड़ी कार्रवाई- मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके से असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियार बरामद

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने बुढ़ाना इलाके में जौला गांव के जंगल में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बड़ी संख्या में असलहे और उनके बनाने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किया।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपराधियो की धरपकड़ के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कल रात सूचना के आधार पर पुलिस ने बुढ़ाना क्षेत्र में जौला के जंगल में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से जमील नामक बदमाश को बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से बड़ी संख्या में बने व अधबने तमंचे, उनके बनाने के उपकरण और पुर्जे आदि बरामद किए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश जौला गांव का रहने वाला है। इसका साथी मन्दवाडा निवासी फरमान फरार चल रहा है। पकडे गए आरोपी जमील के खिलाफ थाना बुढाना और छपार में कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार बदमाश को अदालत में पेश करने के बाद आज जेल भेज दिया।

वार्ता





Next Story
epmty
epmty
Top