शामली कोतवाली में महिमा बजाज बनी प्रभारी- अपराध का करेगी खात्मा
शामली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शामली पुलिस ने वर्ल्ड चिल्ड्रन डे के अवसर पर शाामली की थाना कोतवाली की बागडोर 1 दिन के लिये महिमा बजाज के हाथ में सौंप दी है। उसी दौरान एक दिन के लिये थाना कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक बनी महिमा बजाज ने कोतवाली में आने वाली समस्याओं को सुनकर शीघ्र ही निस्तारण के लिये संबधित कर्मचारियों को हुक्म दिया। महिमा बजाज ने एक दिन की अपनी ड्यूटी के दौरान पुलिस की बेहतर कार्य एवं व्यवहार की जानकारी की। महिमा बजाज आने वाले समय में एक पुलिस अफसर बनना चाहती है।
जनपद में मिशन शक्ति के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वर्ल्ड चिल्ड्रन डे के अवसर पर मिशन शक्ति के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए 1 दिन के लिए महिलाओं को नेतृत्व प्रदान करने एवं बालिकाओं को सार्वजनिक जीवन में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार करने के दृष्टिकोण से थाना कोतवाली शामली की बागडोर आर्यपुरी निवासी महिमा बजाज की दी गई। महिमा को 1 दिन का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान महिमा द्वारा थाने पर आने वाली समस्याओं का अनुश्रवण कर उनके निस्तारण के संबंध में संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष की भूमिका में महिमा से उनकी पुलिस विभाग के प्रति कार्यशैली की समझ एवं पुलिस के कार्य व्यवहार के बारे में जानकारी की गई। तो उनके द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में वह स्वयं पुलिस अधिकारी बनना चाहती हैं। समाज में किसी भी तरह के के अपराध का खात्मा करना उनकी प्राथमिकता होगी। वर्तमान में पुलिस द्वारा दी जा रही सेवाएं को लेकर उनके विचार सकारात्मक हैं। जहां तक मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को संदेश देने के बारे में जानकारी की गई। तो महिमा का कहना है कि महिलाएं किसी भी प्रकार के अपराध से डरे नहीं बल्कि उनका सामने आकर मुकाबला करें। इसके लिए पुलिस का सहयोग लें। पुलिस उनकी प्रत्येक समस्या के लिए हर समय तैयार रहे। महिलाओं के समाज की फ्रंटलाइन की सोच बनाने पर ही उन्हें समाज में बराबरी का हक मिलेगा और सम्मान के साथ रह सकेंगी।
इस अवसर पर पुलिस कप्तान नित्यानंद राय ने बताया कि आगामी 6 माह तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश भर में महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं के संबंध में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज के दिन महिमा चैधरी को 1 दिन के लिये शामली की थाना कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। इनके प्रभारी बनाए जाने से पुलिस की कार्य शैली एवं उसके दिन-प्रतिदिन के कार्यों की जानकारी होगी और पुलिस द्वारा दी जा रही सेवाओं से अवगत होंगे। इसके साथ ही पुलिस को समझने का अवसर मिलेगा। महिमा क्योंकि देश का भविष्य है तो पुलिस के कार्यशैली में और व्यवहार में आवश्यक बदलावों को लाने में फीडबैक के माध्यम से मदद मिलेगी।
इस अवसर पर थाने पर पुलिस कप्तान नित्यानंद राय एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव समेत थाना कोतवाली के प्रभारी एवं महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक मौजूद रही।