महाकुंभ 2025- चप्पे चप्पे पर पैनी नजर- आपदा से निपटने को तैयार पुलिस

महाकुंभ 2025- चप्पे चप्पे पर पैनी नजर- आपदा से निपटने को तैयार पुलिस

प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए हर समय तैयार पुलिस को रासायनिक एवं परमाणु आपदाओं जैसी संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेला प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया गया है।

प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सजग दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्रीं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुम्भ में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था कर रही है।


पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार द्वारा महाकुम्भ मेला पुलिस को मेला क्षेत्र को प्रत्येक प्रकार की आपदा से सुरक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के अनुपालन में कुम्भ मेला क्षेत्र में शुक्रवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने महाकुम्भ- 2025 के दौरान रासायनिक एवं परमाणु आपदाओं से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।

रासायनिक एवं परमाणु आपदाओं जैसी संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेला प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राधिकरण के मा. उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद् डिमरी ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी स्टेक होल्डर मौजूद थे।

परमाणु ऊर्जा विभाग के शरद सेठ ने बताया कि हम लोग पूरी तरह से तैयार है, श्रद्धालुओं को मेले में बेफिक्र और निर्भीक होकर श्रद्धा के संगम में डुबकी लगा के जाना चाहिए ।

महाकुंभ- 2025 के ​भव्य आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार एवं ​यूपी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के संयुक्त प्रयास से प्रयागराज में परमाणु दुर्घटना से बचाव एवं सुरक्षा विषय​ " इंटीग्रेटेड मिशन फॉर प्रिपेयर्डनेस एंड अवेरनेस कम ट्रैंनिंग (IMPACT) फॉर रेडियोलॉजिकल ​ एंड न्यूक्लियर ​इमरजेंसी पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्य​क्रम का आयोजन ​शुक्रवार को पुलिस लाइन, ​परेड संकल्प पंडाल हॉल​ में किया ​गया। ​

​इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेडियोलॉजिकल, ​न्यूक्लियर और रासायनिक (​सीबीआरएन ) आपदाओं से निपटने की तैयारी को ​मज़बूत करना है।

कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन की नवीनतम तकनीकों, रासायनिक आपदाओं का त्वरित आकलन, प्रभावितों का सुरक्षित बचाव और स्वास्थ्य सहायता प्रबंधन पर जोर दिया गया तथा विभिन्न आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन भी किया ​गया।


परमाणु ऊर्जा विभाग के शरद सेठ ने बताया कि हम लोग ​पूरी तरह से तैयार है,​श्रद्वालुओं को मेले में बेफिक्र और निर्भीक होकर श्रद्धा के संगम में डुबकी लगा के जाना चाहिए चाहिए। ​स्टेक होल्डरों का क्या रोल और रेस्पोंसबिल्टी है ​इसका प्रशिक्षण इस बैठक में दिया गया है।

​कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्राधिकरण के मा0 उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद् डिमरी पी.वी.एस.एम, ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम. (से.नि.) ने कहा कि प्रदेश में महाकुम्भ जैसे बड़े आयोजन के दौरान सभी ​स्टेक होल्डर की जागरूकता एवं जानकारी के लिए परमाणु और रासायनिक दुर्घटना से बचाव एवं सुरक्षा संबंधित कार्यशाला करायी जा रही है।​

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा व अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहाँ विभिन्न उत्सवों एवं कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होता रहता है। इस दौरान​ न्यूक्लियर​, रेडियोलॉजिकल और ​​ कैमिकल​ ​इमरजेंसी जैसे पदार्थो से होने वाले दुर्घटना एवं उससे बचाव के बारे में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जानकारी ​मिलेगी।

​प्रशिक्षण कार्यक्रम में परमाणु ऊर्जा विभाग, भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, भारत सरकार के वैज्ञानिकों ने रासायनिक रिसाव का आकलन और प्रतिक्रिया रणनीति, डीकंटैमिनेशन प्रक्रियाएं प्रभावित व्यक्तियों और स्थानों को सुरक्षित निकालना, महाकुंभ मेले के लिए रेडियोलॉजिकल आपातकाल की तैयारियों और प्रतिक्रिया के लिए एसओपीपर व्याख्यान ​दिया।

​परमाणु ऊर्जा विभाग के टीम के द्वारा रासायनिक विकिरण का पता लगाने और माप करने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी कर सभी स्टेकहोल्डर को इसकी जानकारी दी ​गयी।

कार्यक्रम ​में टेबलटॉप एक्सरसाइज़ और रासायनिक दुर्घटना और परमाणु दुर्घटना की फील्ड एक्सरसाइज़ का आयोजन किया ​गया।

डॉ.अरुण कुमार नायक अध्यक्ष, सीएमजी, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार ने बताया कि ​विभाग सभी स्टेक होल्डरों को समय-समय पर तकनीकी सहायता, क्षमता संवर्धन जानकारी एवं जागरूकता देते रहते हैं।​

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदस्य राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली, भारत सरकार ले. जनरल सय्यद अता हसनैन पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम और बार (से.नि.) ने अपने सम्बोधन में कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों के समय में किसी भी आपदा से निपटने के लिए पहले से तैयार रहना आवश्यक है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत सरकार से परमाणु ऊर्जा विभाग, भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर, मुंबई, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ,नई दिल्ली, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, नई दिल्ली, राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ, भारतीय सेना, मेला प्रशासन, पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी,अग्निशमन विभाग, जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारी एवं मेला क्षेत्र में स्थापित सभी अस्पतालों के चिकित्साधिकारी तथा एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, मथुरा, मिर्जापुर, श्रावस्ती एवं गोरखपुर के अधिकारियों सहित कुल 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

"महाकुम्भ में सुरक्षा के लिए जल ,थल ,नभ और डिसास्टर मैनेजमेंट के साथ 360 डिग्री सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से तैयार है। महाकुम्भ में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए सभी स्टेक होल्डर्स को लगातार प्रशिक्षण देकर उनको तैयार किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुम्भ को सुरक्षित कराने के लिए कटिबद्ध है। "

Next Story
epmty
epmty
Top