माफिया डॉन के बहनोई की कार ने करा दिए थानेदार व चौकी इंचार्ज सस्पेंड

कौशांबी। प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट मामले के बाद कौशांबी में मिली माफिया डॉन अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक अहमद की कार के मामले में एसपी द्वारा एक थाना अध्यक्ष एवं एक चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में 24 फरवरी को घर में घुसकर अंजाम दिए गए उमेश पाल हत्याकांड के बाद 6 मार्च को कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में एक कार लावारिस अवस्था में बरामद हुई थी।

चर्चा है कि उमेश पाल शूट आउट को अंजाम देने के बाद उमेश पाल के सूटर इसी कार में सवार होकर प्रयागराज से फरार हुए थे। शूटर्स कौशांबी में इस कार को छोड़कर दूसरी कार में सवार होकर भाग निकले थे। 6 मार्च को यह कार लावारिस हालत में जब पुलिस को मिली तो चौकी इंचार्ज हररायपुर कृष्ण कुमार यादव एवं संदीपन घाट थाना अध्यक्ष राकेश राय ने कार को थाने में लावारिस दाखिल कर लिया। लेकिन इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देना मुनासिब नहीं समझा।
लावारिस कार मिलने का खुलासा उस समय हुआ जब प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रविवार को माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक अहमद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेट्रो सिटी मेरठ में दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने डॉक्टर अखलाक को भी उमेश पाल शूट आउट में साजिश रचने का आरोपी बनाया है। मामले का खुलासा होने पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत संदीपन घाट थाना प्रभारी राकेश राय एवं चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोपों को लेकर सस्पेंड कर दिया है।