माफिया अतीक की फौज पर फिर चोट- एनकाउंटर में 25 हजारी लंगड़ा
फतेहपुर। गुजरात की जेल में बंद माफिया सरगना अतीक अहमद के साम्राज्य को नेस्तनाबूद करने में जुटी पुलिस द्वारा उसकी फौज पर चोट करते हुए माफिया के करीबी 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया गया है। माफिया के सिपहसालार के कब्जे से एक राइफल के अलावा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल गोली लगने से घायल हुए गैंगस्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फतेहपुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर को गोली लगी है। शनिवार की देर रात हुए एनकाउंटर में 25000 रुपए का इनामी गैंगस्टर जर्रार अहमद पुलिस की गोली का सामना नहीं कर सका और पैर में गोली लगने की वजह से वह घायल हो गया है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के कुरली गांव के जंगल में ग्रामीणों के जरिए एक शातिर अपराधी के छिपे हुए होने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी थी। थाना प्रभारी अमित सिंह एवं एसओजी प्रभारी ने अपने विश्वसनीय पुलिसकर्मियों की टीम गठित की और जंगल की घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही का काम शुरू किया।
पुलिस को देखते ही जर्रार अहमद ने उसकी तलाश करती घूम रही पुलिस और एसओजी टीम के ऊपर दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्यवाही में फायरिंग करनी शुरू कर दी। दोनों ओर से चली गई राउंड गोलियों की दनादन के बीच पुलिस की एक गोली जर्रार के पैर में आकर लगी, जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के मुताबिक मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 25000 रुपए का इनामी गैंगस्टर जर्रार अहमद घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस द्वारा एक राइफल दो खोखा एवं चार कारतूस बरामद किए गए हैं। एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आठ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है, जिनमें जनपद के बाहर के अन्य जिले भी शामिल है।