माफिया अतीक अहमद का गुर्गा हुआ गिरफ़्तार- बरेली लेकर पहुंची पुलिस

माफिया अतीक अहमद का गुर्गा हुआ गिरफ़्तार- बरेली लेकर पहुंची पुलिस

लखनऊ। बाहुबली नेता और माफिया रहे अतीक अहमद के एक गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि बाहुबली नेता और माफिया रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ गैंग से जुड़े अतिन जफर के खिलाफ बरेली कोर्ट से एनबीडब्लू का वारंट जारी हुआ था। अतिन जफर अपने खिलाफ चल रहे मामलों में अदालत में पेश नहीं हो रहा था जिस कारण अदालत ने उसके एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिए थे। एनबीडब्ल्यू वारंट के आधार पर प्रयागराज पुलिस ने अतिन जफर को खुल्दाबाद प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। अब प्रयागराज पुलिस अतिन जफर को लेकर बरेली पहुंच चुकी है।

गौरतलब है कि अतिन जफर के खिलाफ प्रयागराज के थाना बिथरी चैनपुर में मार्च 2023 में भी मुकदमा दर्ज हुआ था। अतिन जफर अतीक अहमद के बेटे असद के एटीएम से रुपए निकालने के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। इसके बाद से अतिन जफर पुलिस के रडार पर आ गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top