माधव की कप्तानी का कमाल- तत्काल ही कर दिया लूट का खुलासा

माधव की कप्तानी का कमाल- तत्काल ही कर दिया लूट का खुलासा

शामली। थानाभवन क्षेत्र में लूट कर भाग रहे बदमाशों की थाना थानाभवन और थाना बाबरी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों का अपनी बुलेट से स्वागत कर उनको पीतल का स्वाद चखाया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव स्वयं इस मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे थे। यह पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की कप्तानी का ही कमाल है कि लुटेरों ने लूट की और तत्काल ही वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने उनको अरेस्ट कर कारागार की सींखचों के पीछे डाल दिया है।


गौरतलब है कि दिनांक 31 मई 2021 यानि आज थानाभवन पुलिस को थानाभवन शुगर मिल के सामने से मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों द्वारा 90 हजार रुपये कैश लूटकर बुटराडा-बाबरी मार्ग की ओर भागने की सूचना दोपहर करीब 1 बजे प्राप्त हुई। सूचना पर बैंक चेकिंग एवं कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जारी आंशिक कर्फ्यू का अनुपालन कराए जाने में व्यस्त थानाभवन प्रभारी निरीक्षक द्वारा कंट्रोल के माध्यम से लुटेरों की धरपकड़ हेतु चेकिंग कराए जाने को सूचना दी गई, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को किसी भी सूरत में बदमाशों को निकल भागने से रोकने के लिए बैरियर लगाकर चेकिंग किए जाने के आदेश दिए गए। थानाभवन प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल लुटेरों का पीछा किया गया। इसी बीच उनके साथ थानाध्यक्ष बाबरी द्वारा संयुक्त रूप से लुटेरों की घेराबंदी की गई। मोर माजरा के जंगल में पुलिस टीम की लुटेरों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो लुटेरे गोली लगने से घायल हुए हैं, जिनके कब्जे से लूटे गये कैश के 52 हजार रुपये, अवैध हथियार, कारतूस व मौके से खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल दोनों लुटेरों को उपचार के लिए सीएससी थानाभवन ले जाया गया है, जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। मौके से भागे तीसरे साथी लुटेरे की तलाश में पुलिस द्वारा जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा लुटेरों से हुई जानकारी में घटना में इनके दो अन्य साथी के द्वारा रेकी की जाने की बात भी बताई गई है, जिसके सम्बंध मे अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस को पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम आलिम पुत्र जहुरूद्दीन निवासी ग्राम खन्द्रावली थाना कांधला जनपद शामली, शाहरूख पुत्र सालिम निवासी ग्राम खन्द्रावली थाना कांधला जनपद शामली व वशीम पुत्र नामालूम निवासी ग्राम सिक्का थाना बाबरी जनपद शामली बताया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार बदमाशों को कारागार भेज दिया है।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना थानाभवन के प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा मय फोर्स, बाबरी थानाध्यक्ष नेमचन्द सिंह मय फोर्स शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा थानाभवन/बाबरी पुलिस व अन्य टीम मेम्बर को लूट की घटना का तत्काल अनावरण करने पर पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपये के नकद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top