कार की छत को बनाया मयखाना- पहले पी दारू फिर लगाए पुशअप
गुरुग्राम। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए रील बनाने में लगे युवा ऐसे ऐसे तरीके इजाद कर रहे हैं जिन्हें देख सुनकर इंजीनियर तक के दिमाग पूरी तरह से घूम जाए। साइबर हब बन चुके गुरुग्राम में चार युवकों ने चलती कार की छत पर बैठकर पहले दारू अपने हलक से नीचे उतरी और फिर उसे जिम में तब्दील करते हुए ऊपर चढ़कर पुशअप भी लगाए। इस मामले को लेकर नींद से जागी गुरुग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर हुड़दंगी युवाओं के दो वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं, जिन्हें साइबर हब बन चुके गुरुग्राम का होना बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पहले वीडियो में एक व्यक्ति चलती आल्टो कार से बाहर निकलता है और वह गाड़ी की छत के ऊपर जाकर बैठ जाता है। इस दौरान उसके हाथ में शराब की बोतल होती है और गाड़ी की छत पर चढ़ा युवक इत्मीनान के साथ शराब के पैग बना कर अपने हलक से नीचे उतारता है और खूब हुड़दंग मचाता है। इसी तरह दूसरे वीडियो में 3 दोस्त कार में सवार होकर जा रहे हैं, तीनों दोस्त चलती गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकलकर खूब हंगामा करते हैं और डांस के लटके झटके दिखाते हैं।
उधर छत पर बैठा व्यक्ति भी पहले पुशअप लगाता है और बाद में वह भी बप्पी लहरी बनते हुए नाचने और गाने लगता है। सोशल मीडिया पर दोनों वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर सड़क पर फर्राटा भरते समय बवाल काटने वाली कार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में लोकेश नामक युवक को हिरासत में लिया है।
डीसीपी यातायात वीरेंद्र विज ने बताया है कि वायरल हो रहे वीडियो को लेकर गुरुग्राम पुलिस की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए एक हुड़दंगी युवक को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि साइबर हब सिटी गुरुग्राम की सड़कों पर इस तरह की हुल्लड़बाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।