नेताओं के खूब घनघनाये फोन- नियमों के उल्लंघन पर वाहन किये सीज

मेरठ। यातायात के नियमों की अनदेखी करते हुए सड़क पर वाहन दौड़ाने वालों की खबर लेने उतरी पुलिस ने धड़ाधड़ चालानी कार्रवाई करते हुए 200 से भी ज्यादा वाहन सीज कर दिए। जिन्हें छुड़ाने के लिए नेताओं के लगातार फोन घन घनाते रहे, लेकिन पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों की जमकर खबर ली।
शुक्रवार को एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया है कि उनकी टीम शहर के सभी थाना क्षेत्रों में यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन दौड़ाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिन वाहनों के मौके पर दस्तावेज पूरे नहीं मिले हैं, उन्हें थाने में सीज कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस कार्रवाई के दौरान शहर में तकरीबन 200 से भी ज्यादा वाहन सीज किए जाने के बाद सक्रिय हुए नेताओं ने पुलिस के फोन घनघनाए। लेकिन पुलिस ने किसी भी नेता की नहीं सुनी और सीज किए वाहनों को लिखा पढ़ी के अंतर्गत दस्तावेजों में दर्ज कर दिया। एसपी सिटी ने कहा है कि पुलिस का यह अभियान केवल यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों की खबर ही लेना नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से अपराधों के ग्राफ को कम करना भी पुलिस का मकसद है।