नये साल के जोश में होश खोना पड़ेगा भारी- होगी ये सख्त कार्रवाई

नये साल के जोश में होश खोना पड़ेगा भारी- होगी ये सख्त कार्रवाई

हापुड। पुलिस प्रशासन ने नए साल पर जश्न मनाने के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्ती के लिए खास प्लान बनाया है।

जिले में नए साल के जश्न को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के एसपी व एएसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम को लेकर कई बड़े कदम भी उठाए हैं। इसके अतिरिक्त नए साल पर शाम व रात के समय होटल व रेलवे रोड, फ्री गंज रोड एव दिल्ली रोड के आसपास सादी ड्रेस में महिला पुलिसकर्मियों और एंटी रोमियो स्क्वायड की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी मुख्य बाजारों व चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्घ्यम से पुलिस टीम शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच करेगी। वहीं, सभी तिराहा, चौराहा व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यूपी 112 की पीआरवी की तैनाती रहेगी।

इस दौरान एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया की लोगों से अपील की जा रही है की सौहार्द के साथ नए साल का जश्न मनाये। लोग इस बात का विशेष ध्यान रखे की शराब या रेष ड्राइविंग न हो। किसी प्रकार का हुड़दंग न हो व् किसी प्रकार का नियम -कानून न तोडा जाये। हापुड़ पुलिस सदैव लोगो के साथ तत्पर है। उन्होंने बताया की नए साल पर प्रमुख मार्गाे व् जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा। हुड़दंग करने वालो पर सख्त करवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top