कपड़ा बेचकर लौट रहे कारोबारी से लूट- विरोध पर फोडा सिर

कपड़ा बेचकर लौट रहे कारोबारी से लूट- विरोध पर फोडा सिर

मुजफ्फरनगर। रोजी रोटी के लिए कपड़ा बेचने के लिए गया कारोबारी जब फेरी का काम समाप्त करने के बाद घर लौट रहा था तो रास्ते में नहर के पास मिले बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर उसे रोक लिया और उससे लूटपाट का प्रयास किया। कारोबारी के विरोध किए जाने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया और उससे तकरीबन साढ़े छह हजार रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली क्षेत्र के गांव कम्हेडा में रहने वाला मोहम्मद शाह आलम रोजाना की तरह बुधवार की देर रात गांव दर गांव कपड़ा बेचने के बाद घर लौट रहा था। देर रात जब वह कम्हेडा नहर के पास गांव ढांसरी के समीप पहुंचा तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी को रोक लिया और उससे लूटपाट करने लगे।

कारोबारी ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने तमंचे की बट से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। व्यापारी के घायल होते ही बदमाशों ने उससे 6200 रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने किसी तरह पुलिस को मामले की सूचना दी। उधर गांव में भी कपड़ा कारोबारी के साथ लूट हो जाने की जानकारी पहुंच गई। गांव वाले तुरंत मौके की ओर दौड़ पड़े।

इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गांव वालों के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश में जंगलों में भागदौड़ की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।

थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह का कहना है कि गांव के आसपास विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए हैं। कुछ संदिग्ध बाइक सवार नजर आए हैं, जिनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top