लूट का खुलासा- हथियारों के बलबूते करते थे लूट- दो अरेस्ट

लूट का खुलासा- हथियारों के बलबूते करते थे लूट- दो अरेस्ट

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 शातिर लूटेरे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गयी मोटर साईकिल, लूटा गया सामान बेचकर प्राप्त व लूटी गयी नगदी तथा घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किये। पुलिस ने अरेस्ट किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि 21.08.2024 को सचिन कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम लांक थाना कोतवाली शामली मोटर साईकिल से अपनी विवाहिता बहन के साथ अपने ग्राम लांक आ रहे थे रास्ते में 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी बहन से कुंड़ल व नगदी छीन ली गयी थी तथा दिनांक 15.09.2024 को सतबीर पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम काबडौत थाना कोतवाली शामली जनपद शामली से 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटर साईकिल, नगदी व पैनकार्ड छीन लिया गया था । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किये गये थे । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा टीमों का गठन कर थानाध्यक्ष कोतवाली शामली को घटना में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 02 शातिर लूटेरो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी गयी मोटर साईकिल, लूटा गया सामान (कुंड़ल) बेचकर प्राप्त व लूटी गयी नगदी कुल 2,650/-रुपये, एक पैन कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व अवैध छुरा बरामद हुआ है। अरेस्ट किये गये आरोपी का नाम रिंकू पुत्र सुभाष निवासी बजाना खुर्द थाना गन्नौर जनपद सोनीपत (हरियाणा) और विशाल पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मुकीमपुरा थाना बिनौली जनपद बागपत है।

अभियुक्त रिंकू पुत्र सुभाष निवासी ग्राम बजाना खुर्द थाना गन्नौर जनपद सोनीपत (हरियाणा) नें पूछताछ पर बताया कि साहब मेरी ससुराल नजीबाबाद बिजनौर में है। वहीं पडोस में विशाल पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मुकीमपुरा थाना बिनौली जनपद बागपत का भी आना जाना था। वहीं पर मेरी व विशाल की जान पहचान हुई थी। विशाल बागपत से कई मुकदमों में जेल भी जा चुका है। मैनें कुछ लोगो से कर्जा ले रखा था, जिन्हे वापस देने का तकादा आ रहा था तो मैने विशाल से अपनी मदद करने के लिए कहा तो विशाल ने मुझे राह चलते लोगो से लूट करने के लिये कहा फिर हम दोनो पिछले महीने शामली में लांक गांव के जंगल में गये और रास्ते के बगल में ईंख के खेत में छिप कर बैठ गये वहाँ पर हमें मोटरसाईकिल पर एक लडका और लडकी आते दिखाई दिये हमने उन्हे रोककर तमंचा दिखाकर डरा धमकाकर उस लडकी के दोनो कानों के कुण्डल और पर्स में रखे 5,000/- रुपये लूट लिये थे। कुंडल को हमनें राह चलते व्यक्ति को 6,000/- रुपये में बेच दिया था और रुपये हमने आपस में बांट लिये थे, बाकी पैसे मुझसे खर्च हो गये तथा उसी लूट से बचे 900/- रुपये पुलिस नें मुझसे बरामद कर लिये है । फिर कुछ दिन बाद हम लोग कुडाना गांव के जंगल में गये और मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को तमंचा दिखाकर उसकी स्पलेण्डर मोटर साईकिल पेन कार्ड और 700/- रुपये लूट लिये थे । बाईक ले जाने को लेकर मेरे और विशाल के मध्य मारपीट हो गयी थी जिसमें मुझे व विशाल को चोटे भी आई थी, फिर हम दोनो में समझौता हुआ और विशाल नें 700/- रुपये तथा पेन कार्ड मुझे दिये थे तथा विशाल बाईक लेकर अपने घर चला गया था । अभियुक्त रिंकू की निंशादेही पर अभियुक्त विशाल उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुये अभियुक्त विशाल के घर से लूटी गयी मोटर साईकिल बरामद कर ली गयी है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली शामली के थानध्यक्ष समयपाल अत्री व उनकी पुलिस टीम शामिल रही।

epmty
epmty
Top