72 घंटे में किया लूट का खुलासा- 3 गिरफ्तार

72 घंटे में किया लूट का खुलासा- 3 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना छपार पुलिस ने 72 घंटे में लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 48 हजार के अलावा असलहा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।



एसपी क्राईम दुर्गेश कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18 फरवरी को गुरू बिरजानंद इंटर काॅलेज देवबंद रोड पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। थाना छपार पुलिस ने लूट के मुकदमे का खुलासा करते हुए खामपुर रोड काली नगदी पुल के पास दौरानेप कार्रवाई करते हुए 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लूट के 48 हजार रूपये नगद, लूट की वारदात में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाईक, 2 तमंचे, 3 कारतूस 315 बोर, चाकू, 1 वादी की वोटर आईडी, 1 वादी का डी.एल. बरामद किया है। लुटेरों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम कंवल सैनी पुत्र रामलाल सैनी निवासी पठानपुरा भायला रोड घासमंडी, थाना देवबंद जनपद सहारनपुर, संदीप सैनी पुत्र मंगल सैनी नि0 पठानपुरा भायला रोड घासमंडी, थाना देवबंद जनपद सहारनपुर, शिवम पुत्र रोशनलाल निवासी एच.आई.वी. इंटर कालेज मौहल्ला मिश्रा कालोनी, थाना देवबंद जनपद सहारनपुर बताया है। पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top