मुजफ्फरनगर पुलिस के लंबे हाथ- 25 हजारी को यहां से कर लाई गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में लगी मीरापुर पुलिस ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है दर्जनभर से भी अधिक मुकदमों से सुसज्जित डकैत की धरपकड़ के लिए मीरापुर पुलिस को राजस्थान तक दौड़ लगानी पड़ी है।
सोमवार को जनपद की मीरापुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत 25000 के इनामी डकैत को राजस्थान के झुंझुनू में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शकील अहमद के कुशल नेतृत्व में राजस्थान के झुंझुनू पहुंची मीरापुर पुलिस की टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल सूरज सिंह एवं कांस्टेबल अनुज कुमार की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर 16 मुकदमों से सुसज्जित इरफान उर्फ पहलवान उर्फ फाना पुत्र सुंदरी उर्फ अभी हबीब उर्फ हबीबुल निवासी ग्राम गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली हाल निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार किया है।
25000 के इनामी डकैत को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा मेरठ और हरिद्वार के विभिन्न थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल रवाना कर दिया है।