लोकसभा चुनाव 2024- कोलकाता जा रही बस से मिला नोटों का जखीरा

लोकसभा चुनाव 2024- कोलकाता जा रही बस से मिला नोटों का जखीरा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 में धन बल के उपयोग को रोकने को सजग चुनाव आयोग के निर्देश पर की जा रही चेकिंग के दौरान कोलकाता जा रही बस के भीतर से करोड़ों रुपए की नकदी बरामद की गई है। इस सिलसिले में हिरासत में लिए गए तीन लोगों से पूछताछ चल रही है।

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान करते ही इलेक्शन कमीशन द्वारा देशभर में आचार संहिता लागू करते हुए चुनाव में धन बल के उपयोग को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन को सख्ती के साथ अवैध नगदी का परिवहन रोकने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

इसी क्रम में गया पुलिस द्वारा कोलकाता जा रही एक यात्री बस के भीतर से चेकिंग के दौरान एक करोड़ 9 लाख 50 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के नंदई के रहने वाले चंदन कुमार चंदौली थाना क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी के रहने वाले अवधेश कुमार और रामपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी नवल किशोर सिंह को हिरासत में लिया है। बिहार के गया जनपद के रहने वाले इन तीनों लोगों से पुलिस बरामद हुए पैसों के स्रोत के संबंध में पूछताछ कर रही है।

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम की अगवाई में गठित की गई टीम द्वारा जब वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो जीटी रोड आरा चौक के पास चेकिंग के लिए रूकवाई गई गया से कोलकाता जा रही बस के भीतर से दो व्यक्तियों के पास से 67 लाख रुपए, जबकि एक व्यक्ति के पास से 42 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top