लॉकडाउन 2 - एस एन साबत ने अयोध्या में परखी व्यवस्था
अयोध्या । लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत अपने ज़ोन में लगातार दौरे कर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के साथ साथ जरूरतमंदो के भोजन की व्यवस्था को भी परख रहे है ताकि कोई भी गरीब भूखा ना रहे।
गौरतलब है कि एडीजी एसएन साबत अपने ज़ोन के सभी जनपदों में लगातार भ्रमण कर कर रहे है । इसी कड़ी में आज एडीजी एसएन साबत अयोध्या पहुंचे । वहां उन्होंने कम्युनिटी किचन पहुंच कर जरूरतमंद लोगों के लिए अयोध्या पुलिस द्वारा बनाये जा रहे भोजन की जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि अयोध्या पुलिस प्रतिदिन 5 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था कर रही है। यह खाने के पैकेट पुलिस उन लोगो को वितरित करती है जिनके पास खाने को राशन नही है। मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन के कारण भूखा नही सोना चाहिए। अयोध्या पुलिस मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन कर रही है।
इसके बाद एडीजी एसएन साबत उस अस्पताल पहुंचे जिसको क्वारन्टीन सेंटर बनाया हुआ है। वहां उन्होंने क्वारन्टीन किये गए लोगो की डिटेल लेकर व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। वहां से एडीजी एसएन साबत अयोध्या कोतवाली पहुंच गए। थाने में उन्होंने पुलिस कर्मियों को सेनिटाइज रहने के निर्देश दिए ।