लॉकडाउन- डीजीपी ने दी पुलिस अफसरों को हिदायत

लॉकडाउन- डीजीपी ने दी पुलिस अफसरों को हिदायत

लखनऊ उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक हितेश चंद अवस्थी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाॅकडाउन के दृष्टिगत समीक्षा की।

पुलिस महानिदेशक हितेश चंद अवस्थी द्वारा प्रदेश के समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ एंव गौतमबुद्धनगर और रेंज के सभी आईजी, डीआईजी आदि पुलिस अधिकारियों के साथ यूपी-112 में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम लाॅकडाउन के दृष्टिगत वर्तमान परिवेश में समीक्षा बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिये कि विभिन्न प्रदेशों से पैदल तथा साइकिल से आने वाले प्रवासी श्रमिक को रोककर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उन्हे ऐसे निर्धारित स्थानों पर पहुंचाये, जहां से उन्हे बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जाना है। उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों के साथ अत्यंत शालीनता एवं समानुभूतिपूर्ण व्यवहार करें। प्रदेश के समस्त जनपदों में यूपी 112 एवं स्थानीय पुलिस के वाहन लगातार प्रभावी पेट्रोलिंग करें, जिनका उद्देश्य इन श्रमिकों की मदद करने के साथ-साथ अपराधिक घटनाओं की रोकथाम करना भी है। डीजीपी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करायें, जिससे श्रमिकों के साथ सड़क पर कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। ट्रेनों के माध्यम से आने वाले यात्रियों के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन के आसपास जीआरपी, स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के आपसी समन्वय से सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि बैंकों में लोगों के बढ रहे आवागमन के दृष्टिगत बैंको के आसपास सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध करते हुये सघन पेट्रोलिंग करायी जाये तथा अपराधिक एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी करायी जाये। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस को सुरक्षित रखने के आदेश देते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण पुलिस बल को संक्रमण से बचाते हुये निर्गत निर्देशों एवं एस.ओ.पी. का अनुपालन सुनिश्चित करें।

इस अवसर अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक, 112, पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top