LLB के छात्र को बदमाशों ने मारी गोली- हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर। भोकरहेड़ी-अथाई मार्ग से होते हुए जिला मुख्यालय पर आ रहे एलएलबी के छात्र को रास्ते में मिले दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घायल हुए युवक को सड़क पर पड़ा देख राहगीरों ने डायल 112 पर मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सड़क पर घायल अवस्था में पड़े युवक को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।


बुधवार को भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी सुनील का तकरीबन 24 वर्षीय पुत्र सूर्या बाइक पर सवार होकर किसी काम से जिला मुख्यालय पर आ रहा था। एलएलबी का छात्र सूर्या जैसे ही मुजफ्फरनगर-अथाई मार्ग पर पहुंचा तो उसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसके ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया। तमंचे से निकली गोली छात्र के दाहिने कंधे में जाकर लगी। जिससे सूर्या बुरी तरह से लहुलुहान होकर बाईक समेत सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान रास्ते से होकर गुजर रहे राहगीरों ने जब सूर्या को घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए देखा तो उन्होंने डायल 112 पर सूचना देते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही भोपा पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर घायल पड़े छात्र को उठाकर भोपा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां चिकित्सकों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। उधर मामले की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। तुरंत ही परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।