लाईव मर्डरः हत्यारोपी अरेस्ट
मुजफ्फरनगर। प्रिंस की हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। शराब पीकर आरोपी ने प्रिंस की हत्या कर दी थी। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। आज पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार विगत 24 फरवरी को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी 16 वर्षीय प्रिंस पुत्र अजय धीमान को मंसूरपुर निवासी दीपक ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटनास्थल पर जमा हुए लोगों के माध्यम से सूचना पाकर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा और कोतवाल अनिल कपरवान पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की थी।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आज नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने आज आरोपी दीपक निवासी मिल मंसूरपुर को उस समय अरेस्ट कर लिया, जब वह बिलासपुर की ओर से आ रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा व दो कारतूस बरामद किये हैं। गौरतलब है कि प्रिंस के मर्डर का लाइव वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस और अधिक एक्टिव हो गई थी। आरोपी को अरेस्ट करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवाल, एसएसआई विजयपाल सिंह अत्री, कांस्टेबिल कुलदीप, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।