खाने-पीने की चीजों की दुकानों पर बिकती मिली दारू- छापे से मचा हड़कंप
हापुड़। आबकारी आयुक्त के आदेशों पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर खुली खाने-पीने की दुकानों की जब चेकिंग की गई तो वहां से दारु के पव्वे बरामद हुए। जिन्हें कब्जे में लेकर संबंधित के खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक गोपाल श्रीवास्तव की ओर से हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला कासमपुरा और भीम नगर आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध स्थलों की चेकिंग की गई।
नई मंडी के पास रखे खाने पीने की चीजों के लकड़ी के खोखो की जब तलाशी ली गई तो उनके भीतर देसी शराब के 20 पव्वे बरामद हुए। बरामद हुई शराब को अपने कब्जे में लेकर आबकारी निरीक्षक की ओर से अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आबकारी निरीक्षक ने इस दौरान लोगों को अवैध एवं नकली शराब के नुकसान के प्रति सचेत करते हुए कहा कि इस गोरखधंधे में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।