जंगल में चल रहा दारू कारखाना बरामद-एक किया गिरफ्तार

जंगल में चल रहा दारू कारखाना बरामद-एक किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अवैध शराब एवं कच्ची दारू के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने जंगल में चलाए जा रहे कच्ची दारू के कारखाने को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से 50 लीटर शराब खम के अलावा 75 लीटर लहन तथा अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।


मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर तथा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा की अगुवाई में थाना चरथावल पुलिस द्वारा गांव रोनीहरजीपुर में श्मशान घाट के पास एक आरोपी को शराब खाम तैयार करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मौके से 50 लीटर शराब खाम के अलावा 75 लीटर लहन तथा अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से मान सिंह पुत्र सुगन चंद निवासी ग्राम इंदरगढ़ को गिरफ्तार करने के साथ-साथ एक गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, तीन पतीले, दो प्लास्टिक के ड्रम तथा एक मग प्लास्टिक के अलावा एक कीप बरामद की है। पुलिस ने बरामद हुए लहन को नष्ट करने के बाद लिखा पढ़ी करते हुए आरोपी को जेल रवाना कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top