लाइफ मिशन घोटाला- सीएम के पूर्व चीफ सेक्रेटरी हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली। लाइफ मिशन घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में हुई पहली गिरफ्तारी से अब राजनीतिक एवं प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिव शंकर को लाइफ मिशन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
लाइफ मिशन घोटाला मामले में यूनीटेक के एमडी संतोष एपन ने कहा था कि आरोपी स्वप्ना सुरेश ने प्रोजेक्ट के लिए 4 दशमलव 48 करोड रुपए की रिश्वत ली थी। स्वप्ना सुरेश और सरिता पीएस ने आरोप लगाया कि इसमें मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एवं शिव शंकर का हाथ है। मामला राज्य सरकार की लाइफ मिशन प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है, जिसमें त्रिशूर के वडक्कंचेरी से 140 परिवारों के लिए घर बनाए जाने थे।