खुलेआम दबंगई- हेड कांस्टेबल को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा
अलीगढ़। जमीन विवाद को सुलझाने गये दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए एक महिला व एक पुरूष को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के थाना बिसावा क्षेत्र के गांव डेटा खुर्द निवासी अमरपाल सिंह पुत्र रामखिलाड़ी सिंह दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। बताया जाता है कि अमरपाल का अपने चचेरे भाई नेपाल व महावीर सिंह के साथ काफी समय से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में अमरपाल कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग के भी कई बर चक्कर काट चुका था। बताया जाता है कि विगत दिवस राजस्व विभाग की टीम उक्त विवादित स्थान पर पहुंची थी।
टीम ने एसडीएम के आदेश पर उक्त विवादित जमीन पर बोई गई फसल को कुर्क करते हुए पूर्व प्रधान सुरेश के सुपुर्द कर दी थी। इसके बाद टीम वापिस चली गई थी। टीम के वहां से जाते ही उसके भाईयों ने अमरपाल सिंह पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि अमरपाल सिंह की लाठी-डंडों से तब तक पिटाई की गई, जब तक कि वह जमीन पर नहीं गिर गया। जब वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया, तो वह उसे मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गये। मामले की सूचना पर पुुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जमीन के विवाद के चलते अमरपाल सिंह गांव में आता रहता था। एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जायेगा।