लो कर लो बात- बजरंगबली के भंडारे के लिए भी लेनी होगी पुलिस से इजाजत
लखनऊ। हिंदू समुदाय के लिए ऐतिहासिक एवं अत्यधिक महत्वपूर्ण माने जाने वाले बड़े मंगल पर बजरंगबली के भंडारे के लिए पुलिस से इजाजत लेनी होगी। बगैर इजाजत भंडारे का आयोजन करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस के इस फरमान को लेकर अब बजरंगबली के भक्तों के बीच भारी गहमागहमी शुरू हो गई है।
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जारी किए गए एक बड़े फरमान के अंतर्गत हिंदू समुदाय के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठित माने जाने वाले बड़े मंगल पर होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए पुलिस से इजाजत लेनी होगी। राजधानी लखनऊ में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाले बड़े मंगल पर पहली मर्तबा जारी किए गए फरमान के अंतर्गत लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत ऐतिहासिक बड़े मंगल पर आयोजित किए जाने वाले भंडारे के लिए अब पुलिस से अनुमति लेनी होगी।
गनीमत इस बात की रही है कि पुलिस ने भंडारे के आयोजन के लिए एलआईयू से जांच कराने की जरूरत नहीं समझी है। पुलिस की ओर से जारी किए गए इस बड़े फरमान से अब हिंदू धर्मावलंबियों में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है। बजरंगबली के भक्तों का कहना है कि एक तरफ से भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में कांग्रेस की ओर से अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर रोक लगाने के मुददे पर जनसभाओं में कटाक्ष करते हुए कांग्रेस को घेर रही है वही दूसरी तरफ यूपी पुलिस बजरंग बली के भंडारों को लेकर अनुमति लेने जैसे फरमान जारी कर रही है।