लीक हुई गैस-लगी आग-झुलस गया पूरा परिवार

लीक हुई गैस-लगी आग-झुलस गया पूरा परिवार

शाहजहांपुर। रसोईघर में बनाई जा रही चाय के दौरान गैस लीक हो गई। जिससे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों की चपेट में आकर चाट दुकानदार का पूरा परिवार झुलसकर घायल हो गया। परिवार के 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जनपद के थाना आरसी मिशन क्षेत्र के ग्राम दनियापुर निवासी 30 वर्षीय अनिल कुमार रोजा स्थित चीनी मिल के पास चाट पकोड़ी का ठेला लगाकर अपने परिवार की भरण पोषण करता है। रोजाना की तरह बुधवार की सवेरे भी अनिल कुमार ने बेचने के लिये चाट बनाई और ठेला तैयार करके घर से बाहर निकल गया। इसी दौरान ठेले को बाहर खड़ा करके वह दोबारा से घर में लौटा और परिवार के साथ चाय पीने लगा। इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और उसने आग पकड़ ली।

थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के प्रयास में अनिल कुमार समेत उसका परिवार आग की लपटों की चपेट में आ गया। आग से जलकर घर का सारा सामान भी राख हो गया। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने दमकल कर्मियों को सूचना देकर मौके पर बुलवाया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग से झुलसे अनिल कुमार समेत सभी परिजनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते सभी घायलों को लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। आग लगने की इस वारदात से काफी समय तक आस-पड़ौस के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आग बुझने के बाद लोगों की जान में जान वापस लौटी।







Next Story
epmty
epmty
Top