1 करोड़ की फिरौती के लिए वकील की पत्नी का अपहरण-1 आरोपी गिरफ्तार

1 करोड़ की फिरौती के लिए वकील की पत्नी का अपहरण-1 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी से हाईकोर्ट के एक वकील की पत्नी को अपहरण कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी। फिरौती मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि हाईकोर्ट के वकील का ही परिचित था। उसे पैसों का लालच दिया था और युवक का कोई अपराधिक इतिहास भी नहीं है। यह उसका पहला मामला था।

2 दिन तक अपहरणकर्ता और वकील के बीच 25 लाख रुपए में बातें तय हुई। इस बीच वकील की सूचना एसटीएफ व कमिश्नरेट पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं की मददगार को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर पीड़ित को सकुशल बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि 5 लोगों ने एक पुरानी कार से वकील की पत्नी को अगवा किया था। पीड़ित को संतोष चौबे के मोहनलालगंज के हरवंश घड़ी स्थित घर में बंधक बनाकर रखा गया था। एसटीएफ और पुलिस अफसर ने पीड़ित से काफी देर तक पूछताछ और कई जानकारियां भी ली।

एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपहरण की जानकारी मिलते ही अपनी टीमें लगा दी थी।

अफसरों के मुताबिक गोल्फ सिटी में रहने वाले वकील ने 6 जून को एफ आई आर दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी शाम 7:30 बजे घर से बाहर टहल रही थी। कुछ लोग आए और उसकी पत्नी को कार में बिठा कर ले गए।

वकील को कुछ लोगो के माध्यम से इसकी सूचना मिली थी। उसी दिन रात में एक फोन आया और उसकी पत्नी को छोड़ने के बदले 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई।

वकील और अपहरणकर्ताओं के बीच निरंतर बात होती रही। इस बीच कई नंबरों से कॉल की गई है। वकील ने 1 करोड़ रुपए में असमर्थता जताई। जिसके बाद फिरौती की रकम 25 लाख रुपए तय की गई। पैसा देने के लिए अलग-अलग जगह बताई गयी। इस दौरान ही पुलिस सर्विलांस की मदद से लोकेशन का पता करती रही पर हर बार लोकेशन अलग निकलती रही। फिरौती की रकम 8 जून की रात देने को समय तय किया गया। इस समय एसटीएफ पुलिस की टीम मोहनलालगंज के उस घर तक पहुंच गए जहां पर वकील की पत्नी को रखा गया था। पुलिस ने मौके से संतोष चौबे को गिरफ्तार कर लिया उसके बाकी साथी फरार हो गए थे।

इस मामले में पीड़िता का कहना है कि एक दो नहीं बल्कि 5 लोग अपहरणकर्ता थे। लेकिन उसे आंख पर पट्टी बांधकर जहां ले जाया गया वहां पांच और लोग थे। इन सब ने उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया बस यही कहते रहे कि पति से कह दो कि रुपए लेकर आ गए,वरना ठीक नहीं होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top