वकीलों का अल्टीमेटम कर गया काम- एसएचओ लाइन हाजिर

सुल्तानपुर। अधिवक्ताओं की पुलिस के साथ चल रही गहमागहमी को पुलिस अधीक्षक ने समाप्त कर दिया है।। अधिवक्ताओं की पुलिस के साथ चल रही गहमागहमी को पुलिस अधीक्षक ने समाप्त कर दिया है।। अधिवक्ताओं की पुलिस के साथ चल रही गहमागहमी को पुलिस अधीक्षक ने समाप्त कर दिया है।पुलिस के साथ चल रही अधिवक्ताओं की लामबंदी का पटाक्षेप करते हुए एसपी द्वारा थाना प्रभारी को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया गया है। एसपी के आदेश पर कोतवाली की कमान नए अफसर को सौंपी गई है।
दरअसल ग्राम पंचायत के अधिवक्ता भानु प्रताप यादव की संक्रमणीय खतौनी की भूमि पर कब्जे को लेकर अधिवक्ताओं का पुलिस के साथ लामबंदी का दौर चल रहा है। मामले में एसडीएम जयसिंहपुर ने एसएचओं को अवैध कब्जा हटाने को लेकर कब्जा धारी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया था। लेकिन पुलिस ने एसडीएम के निर्देश के बावजूद कोई कार्यवाही नही की।
पीड़ित अधिवक्ता ने डीएम एसएसपी से मिलकर उन्हें इस मामले से अवगत कराया। लेकिन बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके अलावा इसी तरह के एक अन्य मामले को लेकर अधिवक्ता और पुलिस आमने-सामने आ गए जिसके चलते शनिवार को अधिवक्ताओं की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर रविवार तक मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो सोमवार को उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अधिवक्ताओं इसी अल्टीमेटम के चलते देर रात कोरम पूरा करते हुए पुलिस ने अपनी गर्दन बचाने की कवायद की और मामले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस अधीक्षक ने देर रात गोसाईगंज थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने कादीपुर इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार यादव को गोसाईगंज थाने की कमान सौंप दी। इसके अलावा एसपी के पीआरओ रहे अनिल कुमार सिंह को अब कादीपुर कोतवाली का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है।