कोर्ट कैंपस में गोली चलाने वाले वकील लीडर गिरफ्तार- दबिश जारी

कोर्ट कैंपस में गोली चलाने वाले वकील लीडर गिरफ्तार- दबिश जारी

नई दिल्ली। राजधानी की तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले वकीलों के दोनों गुटों के लीडर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में पुलिस की छापामार कार्यवाही अभी तक जारी है।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत 2 दिन पहले राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े अंजाम दी गई फायरिंग की घटना का नेतृत्व करने वाले वकीलों के दोनों गुटों के मुखिया मनीष शर्मा एवं ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।


फायरिंग करने के आरोपी वकीलों के गुटों के लीडर की गिरफ्तारी से इस मामले में शामिल अन्य के भीतर अपनी गिरफ्तारी की आशंका खड़ी हो गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि तीस हजारी कोर्ट कैंपस में दिनदहाड़े अंजाम दी गई फायरिंग की इस घटना के सिलसिले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामार कार्यवाही अभी तक जारी है।

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले राजधानी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े वकीलों के दो गुटों के बीच आपसी भिड़ंत हो गई थी। शुरुआती कहासुनी और गाली गलौज के दौरान वकीलों के दोनों गुटों की ओर से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।

दिल्ली बार एसोसिएशन ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों वकीलों का लाइसेंस कैंसिल कर दिया था। सोशल मीडिया पर वकीलों के दो गुटों की इस भिड़ंत का वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हुआ था वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए बार संघ की ओर से यह कार्यवाही की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top