कचहरी जा रहे वकील की गोली मारकर हत्या

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के तिसियौता थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महथी गांव निवासी अधिवक्ता पप्पू झा (45) कार से हाजीपुर व्यवहार न्यायालय जा रहे थे तभी चकूमर गांव के निकट अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। खोजी न्यूज़

Next Story
epmty
epmty