कांवड़ियों पर लाठीचार्ज- कोतवाल का ट्रांसफर- कर्फ्यू जैसे हालात

कांवड़ियों पर लाठीचार्ज- कोतवाल का ट्रांसफर- कर्फ्यू जैसे हालात

बरेली। महानगर के जोगी नवादा इलाके में कांवड यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद अब कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं। आर ए एफ से लेकर बड़ी संख्या में इस इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर इलाके एवं हालातों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं। इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभालने वाले आईपीएस ने कोतवाल का तबादला कर दिया है। उन्होंने अफसरों के साथ रातभर बरेली को दंगे से बचाने के साथ ही महानगर को शांत करने के लिए मंथन किया है। मंगलवार को बरेली के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने अपना चार्ज संभालने के बाद पुलिस अफसरों के साथ बरेली को दंगे से बचाने के साथ ही शहर को शांत करने के लिए मंथन किया है। कप्तान ने इलाके का जायजा लेने के बाद बरेली कोतवाली के इंस्पेक्टर हिमांशु निगम का तबादला करते हुए अब उन्हें बारादरी थाने की कमान सौंपी है।


इसके साथ ही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को कोतवाली में भेजकर थाने का चार्ज सौंपा गया है। इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह एवं चौकी प्रभारी अमित कुमार को 1 दिन पहले यानी सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि अभी जोगी नवादा चौक पर किसी दरोगा को नहीं भेजा गया है। नए कप्तान घुले सुशील चंद्रभान ने शांति समिति की बैठक पर अपना फोकस रखने की बात कही है। उनका कहना है कि माहौल को बेहतर बनाने के लिए धर्म समभाव एवं आपसी समन्वय बनाना काफी आवश्यक है। इसके साथ ही जनसुनवाई को भी थानों से लेकर एसएसपी दफ्तर तक बेहतर बनाने की बात नए एसएसपी ने कही है।

Next Story
epmty
epmty
Top