जमकर चले लाठी-डंडेः पुलिस पर हमला

कुशीनगर। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सिर्फ पुरूष ही नहीं, वरन महिलाओं ने भी लाठियां चलाईं। मामले की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के बरवा पट्टी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस मामले को लेकर आज दोनों पक्ष भिड़ गये। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। महिलाएं भी लाठियां लेकर मैदान में उतर गई और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। इसी बीच मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को अलग किया।
एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में विगत 19 फरवरी को राजस्व की टीम ने पहुंचकर पैमाईश की थी। एक पक्ष इस पैमाइश को नहीं मान रहा था। आज जिस पक्ष की जमीन थी, उसने उस पर निर्माण करना चाहा, तो दूसरे पक्ष ने हमला बोल दिया। इस हमले में किसी भी पुलिस कर्मी को चोट नहीं आई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी पक्ष को अरेस्ट कर लिया गया है।