भूमाफियाओं का साम्राज्य जमींदोज- IPS विवेक ने कराई 500 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

भूमाफियाओं का साम्राज्य जमींदोज- IPS विवेक ने कराई 500 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

गाजियाबाद। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सूबे में भूमाफियाओं के विरूद्ध मुहिम छेड़ी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ संदेश है कि भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसकी सम्पत्ति का जब्तीकरण किया जाये। इस अभियान को सीएम सिटी यानी गोरखपुर में ही जन्में तेजतर्रार व अपनी कार्यशैली से पहचाने जाने वाले आईपीएस अफसर विवेक चन्द्र यादव ने पश्चिमी यूपी के कई बड़े भूमाफियाओं पर होमवर्क करते हुए उनके साम्राज्य को जमींदोज करने का काम किया गया है।

आईपीएस अफसर विवेक चन्द्र यादव की मेरठ जिले में पोस्टिंग हुई तो उन्हें ब्रहमपुरी क्षेत्राधिकारी बनाया गया। इसी बीच एक मुकदमे की जांच बारिकी से की तो उनके सामने आया कि यशपाल तोमर नाम का एक बड़ा भूमाफिया भोले-भाले किसानों को डरा-धमकाकर या उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराकर उनकी सम्पत्ति को हड़पने का कार्य करता था। इसी बीच आईपीएस विवेक चन्द्र यादव ने कड़े परिश्रम के बाद भूमाफिया यशपाल तोमर की गुनाहों की किताब को खोल दिया। भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई विभिन्न जगहों पर स्थित लगभग 200 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को जब्त कराने का काम किया। इसके अलावा भी युवा आईपीएस अफसर ने मेरठ कई अपराधियों की सम्पत्ति जब्त कराई।

शासन ने जैसे ही आईपीएस अफसर विवेक चन्द्र यादव को मेरठ से गाजियाबाद तबादला करते हुए भेजा तो उन्होंने वहां पर कार्यभार ग्रहण किया और गाजियाबाद के बड़े भूमाफिया महबूब अली की हिस्ट्री की बुक ओपन की तो भूमाफिया के जुल्म की कहानी सामने आई। रौब गालिब कर विभिन्न तरीकों से लोगों की सम्पत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफिया महबूब अली के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उसकी भी अलग-अलग स्थानों पर स्थित तकरीबन 200 करोड़ रूपये की अवैध सम्पत्ति को जब्त किया। वहीं गाजियाबाद में एक और बड़ा भूमाफिया संजय चतुर्वेदी के खिलाफ एक्शन लेते हुए आईपीएस विवेक चन्द्र यादव ने करीब 20 करोड़ रूपये की चल व अचल सम्पत्ति को कुर्क किया। इनके अलावा भी कई अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उनकी सम्पत्ति को भी जब्त कराने का कार्य किया। भूमाफियाओं के जुल्म का साम्राज्य ढ़ेर करने वाले वर्ष 2019 बैच के युवा आईपीएस अफसर विवेक चन्द्र यादव गाजियाबाद डीसीपी ग्रामीण का पद संभाले हुए हैं। आईपीएस अफसर द्वारा मेरठ और गाजियाबाद जिले के बड़े भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए लगभग 500 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति का जब्त किया। आईपीएस अफसर विवेक चन्द्र यादव द्वारा भूमाफियाओं व गैंगस्टर पर की गई कार्रवाई पर पेश है खोजी न्यूज की खास रिपोर्ट...


गौरतलब है कि नवम्बर 2020 को थाना ब्रहमपुरी पर मुकदमा लिखा जाता है, जिसमें चार्जशीट भी दाखिल हो जाती है लेकिन इस मामले की दोबारा विवेचना होती है। ये मामला था कि एक भाई ने दूसरे भाई पर जमीनी विवाद को लेकर गोली चलाई और दूसरे भाई ने अपने भाई पर मुकदमा लिखाया था। मेरठ ब्रहमपुरी के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी आईपीएस विवेक चन्द्र यादव ने अपने अंडर में रहते हुए बारीकी से जांच कराई और मामले की तह तक गये तो मामला कुछ और ही निकला, जिसमें यशपाल तोमर का नाम सामने आता है। आईपीएस विवेक चन्द्र यादव अपने अधीनस्थों के साथ बारिकी से मामले की खोजबीन में लग जाते हैं। भूमाफिया यशपाल तोमर ने दोनों भाईयों के बीच विवाद के चलते शूटर से गोली चलवाई और दूसरे से भाई पर दबाव बनाकर मुकदमा लिखाया और अन्य तरीकों से सम्पत्ति को हड़प लिया। गौतमबुद्धनगर के दादरी में पड़ने वाले चिटहेरा गांव में 140 बीघा जमीन भूमाफिया यशपाल तोमर ने अपने नौकर कृष्णवीर, कर्मवीर और बैली के नाम कराई हुई थी, जिनके बैंक खातों में यशपाल ने अपने ससुर का नाम ज्वाइंट कराया हुआ था।

जैसे-जैसे आईपीएस विवेक चन्द्र यादव मामले की तह तक जाते रहे, वैसे-वैसे पूरा मामला खुलता गया। भूमाफिया यशपाल तोमर शीतल, रेशमा और किरण महिलाओं सहित अन्य कई लोगों द्वारा कई तरीकों से आरोप लगवाकर अपहरण, रेप सहित अन्य संगीन धाराओं में भोले-भाले किसानों के विरूद्ध राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर मुकदमे दर्ज कराता था और फिर उनकी सम्पत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर लेता था या फिर औने-पौने दामों में उस सम्पत्ति का खरीद लेता था।

आईपीएस विवेक चन्द्र यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भूमाफिया यशपाल तोमर के इतिहास के पन्नों का पलटते हुए उसके पेंच कसने शुरू किये। आईपीएस विवेक चन्द्र यादव द्वारा ही ब्रहमपुरी थाने पर भूमाफिया यशपाल तोमर के विरूद्ध गैंगस्टर का मुकदमा कायम कराया गया। आईपीएस विवेक चन्द्र यादव ने कई जगहों पर स्थित सम्पत्ति को चिन्हित कर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये कुर्की के आदेश पर भूमाफिया यशपाल तोमर द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को जब्त कराया। आईपीएस अफसर विवेक चन्द्र यादव ने गौतबुद्धनगर के थाना दादरी क्षेत्र के गांव चिटहेरा में मेरठ जिले की ब्रहमपुरी और परतापुर पुलिस व नोएडा जिले के दादरी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर भूमाफिया यशपाल तोमर की 140 बीघा सम्पत्ति का जब्त कराया गया, जिसकी कीमत अरबों रूपये आंकी गई थी। इसके साथ ही आईपीएस अफसर द्वारा भूमािफया यशपाल तोमर की मेरठ जिला और बागपत जिले की भी सम्पत्ति को भी कुर्क कराने का काम किया गया। आईपीएस अफसर विवेक चन्द्र यादव द्वारा भूमाफिया व गैंगस्टर यशपाल तोमर की लगभग 200 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को जब्त कराया गया।

मेरठ जिले से गाजियाबाद जनपद में तबादला हुआ लेकिन आईपीएस विवेक चन्द्र यादव का भूमाफियाओं पर एक्शन कम नहीं हुआ। गाजियाबाद में कमान संभालने के पश्चात उन्होंने जिले का बड़ा भूमाफिया महबूब अली की सम्पत्ति को चिन्हित कर जब्त कराने का कार्य किया। बताया गया है कि भूमाफिया महबूब अली ने तीन अलग-अलग महिलाओं से शादी की हुई, जिनके 12 बच्चे है। वह तीनों पत्नियों के साथ जीवन गेट, पावी सादिकपुर व दौलत नगर कॉलोनी में विभिन्न वक्त पर रहता था। गैंगस्टर एक्ट के आरोपी महबूब अली के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, अपहरण, जमीन पर कब्जा करने, गुंडा, गैंगस्टर अधिनियम के लगभग दो दर्जन आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। भूमाफिया महबूब अली ट्रॉनिका सिटी का निवासी है, जो भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनकी जमीन कब्जा कर लेता था। भूमाफिया महबूब अली ने कई जिलों में अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की हुई थी। आईपीएस विवेक चन्द्र यादव के द्वारा भूमाफिया महबूब अली की लगभग 200 करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त की गई।

गाजियाबाद डीसीपी ग्रामीण विवेक चन्द्र यादव ने पंचवटी कॉलोनी के निवासी भूमाफिया संजय चतुर्वेदी उर्फ लक्ष्य चतुर्वेदी की करोड़ों रूपये की चल-अचल सम्पत्ति, जो अवैध रूप से अर्जित की गई को कुर्क किया। बता दें कि संजय चतुर्वेदी के खिलाफ मेरठ जनपद के थाना कंकरखेड़ा में पहली बार वर्ष 2016 में धोखाधड़ी और जानलेवा हमले का अभियोग दर्ज हुआ था। इसके बाद भूमाफिया व गैंगस्टर संजय चतुर्वेदी के खिलाफ हापुड सहित कई विभिन्न जगहों पर गंभीर मामले में मुकदमे दर्ज हुए। वर्ष 2023 में भूमाफिया संजय चतुर्वेदी के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा कायम हुआ। डीसीपी ग्रामीण विवेक चन्द्र यादव ने विभिन्न जगहों पर स्थित भूमाफिया संजय चतुर्वेदी की अवैध सम्पत्ति को कुर्क कराया। आईपीएस विवेक चन्द्र यादव द्वारा पंचवटी में स्थित 11 करोड़ की सम्पत्ति, मसूरी में तीन करोड़ की सम्पत्ति, एमजी हेक्टर कार, एक अर्टिगा कार, एक बाईक सहित तकरीबन 20 करोड़ रूपये की चल व अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top