जमीन विवाद- पूर्व DGP ने कॉलर पकड़ प्रधान को निकाला बाहर- दर्ज हुई FIR
जौनपुर। पूर्व डीजीपी की ग्राम सचिवालय के भीतर ग्राम प्रधान के साथ जमीन की पैमाइश को लेकर जोरदार झड़प हो गई। पूर्व डीजीपी ने बहसबाजी के दौरान ग्राम प्रधान को कॉलर पकड़कर ग्राम सचिवालय से बाहर निकाल दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। इस मामले में पूर्व डीजीपी के खिलाफ एफ अब एफआईआर दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी रहे जगमोहन यादव के खिलाफ मुंगराबाद शाहपुर क्षेत्र के तरहटी किल्हापुर गांव के ग्राम प्रधान की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। ग्राम प्रधान एवं पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के बीच ग्राम सचिवालय के भीतर जमीन की पैमाइश के मामले को लेकर जोरदार झड़प हो गई थी। हालांकि प्रशासन की ओर से जमीन की पैमाइश के लिए 11 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन पैमाइश से पहले ही पूर्व डीजीपी एवं ग्राम प्रधान के बीच जोरदार बहसबाजी हुई।
ग्राम प्रधान का आरोप है कि पूर्व डीजीपी ने उसका कॉलर पकड़ा और धकियाते हुए उसे बाहर जाने को कहा। पूर्व डीजीपी एवं ग्राम प्रधान के बीच हंगामा होने की सूचना पाते ही उप जिलाधिकारी मछली शहर राजेश चौरसिया और क्षेत्राधिकारी अतर सिंह तुरंत भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और दोनों को शांत करते हुए फोर्स उपलब्ध कराकर जमीन की पैमाइश के काम को पूरा कराया। गांव के अनमोल दुबे संतोष उपाध्याय आदि ने पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव एवं उनके परिवार के खिलाफ सरकारी जमीन, मंदिर की जमीन एवं सरकारी शौचालय तथा रास्ते पर कब्जा करने का आरोप लगाया था।