एनकाउंटर में लंगड़ा हुआ गौ तस्कर साथी समेत किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में जुटी बुढाना पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर एक गौ तस्कर को एनकाउंटर में लंगड़ा करते हुए साथी समेत गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए गौ तस्करों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंच,े पांच जिंदा, व दो खोखा कारतूस के अलावा बिना नंबर की एक बाइक बरामद की गई है।
बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक विनीत जयसवाल की अगुवाई में चेकिंग अभियान चला रखा था। पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह, उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक सत्येंद्र नागर, उप निरीक्षक सुनील शर्मा, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र कसाना, एसओजी हेड कांस्टेबल मोहम्मद वकार, थाना बुढ़ाना कांस्टेबल कुलवंत सिंह, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार कांस्टेबल कौशल कुमार कांस्टेबल बलजीत सिंह, कांस्टेबल रविकांत और कांस्टेबल अमित कुमार जब चेकिंग अभियान चला रहे थे तो उन्हें बाइक पर सवार होकर आते दो बदमाश दिखाई दिये। पुलिस दल ने जब दोनों को रुकने का इशारा किया तो वह अपनी बाइक को मोड़कर वहां से भागने लगे।

पुलिस टीम ने पीछा करते हुए ग्राम कुरथल के जंगल में केशव होटल के पास दोनों की घेराबंदी कर ली। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर दोनों गौ तस्करों ने पुलिस दल के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में उतरी पुलिस टीम ने जब जवाबी फायरिंग की तो पुलिस की गोली लगने से शातिर गौ तस्कर आबिद पुत्र युसूफ निवासी ग्राम फौलाद नगर थाना दोघट जनपद बागपत घायल हो गया। साथी गौतस्तर के लंगड़ा होते ही दूसरे गौतस्कर फुरकान पुत्र नसीर निवासी ग्राम फौलाद नगर थाना दोघट जनपद बागपत का धैर्य जवाब दे गया। जिसके चलते उसने लंगडा होने के डर से उसने वहां से भागने की कोशिश नही की। पुलिस ने दोनों गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, पांच जिंदा व दो खोखा कारतूस के अलावा बिना नंबर की बाइक बरामद की है।