मुठभेड़ में लखटकिया परवेज हुआ ढेर-बसपा नेता की हत्या में था वांछित

मुठभेड़ में लखटकिया परवेज हुआ ढेर-बसपा नेता की हत्या में था वांछित

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए खान मुबारक गैंग के खासम खास और अहम सदस्य परवेज को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया है। एनकाउंटर में पुलिस की गोली का निशाना बने बदमाश पर शासन की ओर से 100000 रूपये का इनाम घोषित था और उसके ऊपर लगभग 2 दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।

रविवार को यूपी एसटीएफ की गोरखपुर में थाना पीपीगंज के चिहुटवां-सरहरी बंधेे पर कुख्यात डॉन खान मुबारक गैंग के गुर्गे के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने कुख्यात डॉन मुबारक के दाहिने हाथ शार्प शूटर अंबेडकरनगर जनपद के मखदूमनगर के रहने वाले परवेज को अपनी गोली का निशाना बनाते हुए ढेर कर दिया। एनकाउंटर में पुलिस की गोली से ढेर हुए परवेज पर शासन की ओर से एक लाख रूपये का इनाम घोषित था। विभिन्न संगीन मामलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमों से सुसज्जित परवेज की पुलिस को पिछले लंबे अरसे से तलाश थी। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नही चढ पा रहा था। गौरतलब है कि वर्ष 2018 की 15 अक्टूबर को अंबेडकर नगर जनपद में हीरा बाजार के पास सवेरे लगभग 10.00 बजे शस्त्र धारी बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर बसपा नेता जुरगाम मेहंदी और उसके चालक की हत्या कर दी थी। बदमाशों द्वारा की गई इस गोलीबारी की वारदात में दो राहगीर भी चपेट में आकर घायल हो गए थे। जिसके बाद इस मामले में बदमाश खान मुबारक समेत 11 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में अंबेडकर नगर के हंसवर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top