मंदिर से लड्डू गोपाल चोरी- थाने पर महिलाओं ने बांधी पुलिस की फजीहत

मंदिर से लड्डू गोपाल चोरी- थाने पर महिलाओं ने बांधी पुलिस की फजीहत

मेरठ। घर के मंदिर से चोरी हुए लड्डू गोपाल की बरामदगी को लेकर महिलाओं ने थाने पर हंगामा बोल दिया। महिलाओं ने रोते हुए पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए खूब हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया।

महानगर के प्रवेश विहार में रहने वाले राजकुमार गर्ग की पत्नी ने इसी महीने की 23 सितंबर को मेडिकल थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि उसके घर में बने मंदिर से सवेरे तकरीबन 6:00 बजे लड्डू गोपाल की मूर्ति अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है।

घटना के वक्त राधा अष्टमी के दिन वह घर से बाहर किसी काम से गई थी। इसी दौरान घर में बने मंदिर से किसी ने लड्डू गोपाल की मूर्तियां चोरी कर ली। महिला ने बताया कि सीसीटीवी में सारी रिकॉर्डिंग कैद है और उसमें लड्डू गोपाल चोरी करने वाला कर भी दिखाई दे रहा है। मगर तीन दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस चोरी हुए लड्डू गोपाल को बरामद नहीं कर पाई है।

महिला ने बताया कि वह 16 साल से लड्डू गोपाल जी की सेवा कर रही है। महिलाओं के हंगामें से पुलिस के पसीने छूट गए। इसी बीच पुलिस ने बताया कि चोर को पकड़ लिया गया है और उसके पास से मूर्तियां भी बरामद हो गई है। लेकिन मूर्तियां एक कानूनी कार्यवाही के अंतर्गत ही वापस दी जाएंगी। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के नाम मोहम्मद चांद पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी जाकिर कालोनी तथा पीयूष शर्मा निवासी कोतवाली होना बताए हैं। पुलिस ने दोनों के पास से लड्डू गोपाल के अलावा भगवान नदी, गणेश, शिवजी, पार्वती की मूर्तियां भी बरामद की है।

Next Story
epmty
epmty
Top