उधार लिए पैसों के तकादे से तंग पाकर की गई थी कुलदीप की हत्या बिटोडे...

उधार लिए पैसों के तकादे से तंग पाकर की गई थी कुलदीप की हत्या बिटोडे...

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने बिटोडे के भीतर जली हुई हालत में मिले शव के मामले का खुलासा करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की हत्या उधार लिए गए पैसों के तकादे से हो रही बेज्जती की वजह से की गई थी।

रविवार को जनपद की थाना खतौली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ रवि शंकर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में हुई हत्या की घटना का खुलासा किया है।

गिरफ्तार किए गए गुलाब पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम शाहपुर खतौली ने अपने मित्र अभिषेक पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा की मदद से कुलदीप की हथौडे और पत्थरों से प्रहार करने के बाद छुरी से गर्दन काट कर हत्या कर दी थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने उसे बिटोडे में रखकर जला दिया था। बिटोडो में लगी आग को बुझाते समय कुलदीप का अधजला शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान कुलदीप की मां ने अपने बेटे के रूप में की थी।

कुलदीप 10 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते लापता हो गया था। माता की शिकायत पर पुलिस कुलदीप की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुट गई थी। इसी बीच 12 मार्च को गांव के बिटोडे में कुलदीप उर्फ दीपक का जली अवस्था में शव बरामद हुआ था। पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई थी। कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर रोड पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया और थाने लाकर दोनों से पूछताछ की। इस दौरान गुलाब ने बताया कि 9 मार्च को उसकी शादी थी, इसके लिए उसने कुलदीप उर्फ दीपक से ब्याज पर 25000 रुपए लिए थे। कुलदीप बार-बार ब्याज समेत अपने पैसों का तकादा कर रहा था, लेकिन उससे पैसे नहीं दिए जा रहे थे। इसी बीच 21 फरवरी को गुलाब की बाइक की टक्कर कुलदीप की मोटरसाइकिल से हो गई, जिसके चलते कुलदीप ने उसे बड़ा बुरा भला कहते हुए उससे ब्याज समेत अपने रुपए मांगे और नहीं देने पर कुलदीप ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

शादी होने के बाद गुलाब ने कुलदीप को शादी की दावत के लिए 10 मार्च को बुलाया। दावत देने के बहाने वह उसे गांव के बाहर ले गया, जहां दोनों ने साथ बैठकर बियर पी। नशा होने के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए गुलाब ने अपने साथी अभिषेक के साथ मिलकर कुलदीप के सिर पर पत्थर और हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार के बाद में छुरी से उसकी गर्दन पर कई वार किए गए जिससे उसकी मौत हो गई।

दोनों ने पास के बिटोडे में कुलदीप के शव को रख दिया और रात के समय सबूत मिटाने के उद्देश्य से बाइक में से पेट्रोल निकालकर कुलदीप की लाश को आग लगा दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुमन ने हत्या के इस मामले का खुलासा करने वाले कोतवाल संजीव कुमार और उनकी टीम में शामिल उपनिरीक्षक मशकूर अली, उपनिरीक्षक मोहित चौधरी, हेड कांस्टेबल सनी अत्री, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल शिवम यादव तथा कांस्टेबल सुधीर शर्मा की पीठ थपथपाते हुए उन्हें 20000 रुपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

epmty
epmty
Top