कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे 4 बदमाश

कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे 4 बदमाश

उन्नाव। सुरेशराव ए. कुलकर्णी के निर्देशन में सदर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में 25-25 हजार रूपये के दो इनामी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली सदर पुलस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर दोस्ती नगर फायर सर्विस के पास बाइक सवार बदमाशों की घेराबन्दी की । खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, बदमाशों की फायरिंग में उपिनरीक्षक प्रेम नरायण सरोज, आरक्षी विजय कुमार, आरक्षी अमर सिंह घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश धनराज, अजय घायल हो गये, जिन्हे उनके साथी विजय कुमार और देवेन्द्र कुमार उर्फ देव के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके दो साथी मौके से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 03 हजार रूपये नगद, चोरी के जेवरात के अलावा मोबाइल फोन, दो पिस्टल,दो तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए। घायलों को अस्पताल भेज दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार धनराज व अजय शातिर किस्म के अपराधी हैं जिसमें धनराज के विरूद्ध उन्नाव जिले के विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, आम्र्स एक्ट, गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 23 अभियोग एवं अजय के विरूद्ध विभिन्न थानो में 10 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार धनराज व अजय थाना मौरावां पर दर्ज मामले में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था।

Next Story
epmty
epmty
Top