कोतवाली पुलिस पर महिलाओं को जमकर पीटने का आरोप
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बुधवार की रात पूरनपुर कोतवली पुलिस पर भगवंतापुर गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए कथित तौर पर महिलाओं की बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है।
पुलिस के अनुसार ग्राम भगवंतापुर निवासी एक युवती ने पुलिस को दी गयी अपनी तहरीर में कहा कि उसके पिता व अन्य परिजनों ने उस पर शक के वशीभूत होकर बीती रात उसकी पिटाई की और दुपट्टे से गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। वह किसी तरह पड़ोसी अयूब शाह पुत्र महबूब के घर में जाकर छुप गयी।
आरोप है कि युवती के परिजन महबूब शाह के घर में घुस गये और वहां भी उसकी हत्या का प्रयास किया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस से भी युवती के परिजनों ने कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की की। पुलिस का आरोप है कि कुछ लोगों ने पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी और उनकी नेम प्लेटें उखाड़ दीं।
युवती के परिजनों का आरोप है कि उत्तेजित पुलिस ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। परिवार की महिलाओं को कथित रूप से जमकर पीटा गया। जिससे कई परिजनों को गंभीर चोटें आई है। आरोप यह भी है कि गृहस्थी का सारा सामान भी पुलिस ने तोड़ दिया। कोतवली पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिस घर में पुलिस ने तांडव मचाया वहां पर पुलिसकर्मियों की नेमप्लेटें मिली है। इस संबंध में पूरनपुर पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। पूरनपुर के क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने सिर्फ इतना ही कहा कि इस प्रकरण में दाेनों पक्षों के आरोपों की जांच जी जा रही है।