कांवड़िये पिता पुत्र को गाड़ी में बैठाकर कोतवाल ने उठाई उनकी कांवड़

कांवड़िये पिता पुत्र को गाड़ी में बैठाकर कोतवाल ने उठाई उनकी कांवड़

बिजनौर। श्रावण मास के सोमवार पर भगवान आशुतोष का गंगाजल से अभिषेक करने के लिए कांवड़ लेकर जा रहे पिता पुत्र को जब हाईवे पर गस्त कर रहे कोतवाल ने बुरी तरह से थका हुआ देखा तो बरेली जाने वाले पिता-पुत्र कांवड़ियों को कोतवाल ने अपनी गाड़ी में बैठाया और खुद उनकी कांवड़ कांधे पर लेकर पैदल हाईवे पर चले। दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर धामपुर कोतवाल की दरियादिली का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक जनपद बिजनौर के धामपुर कोतवाल अपने सहकर्मियों के साथ गाड़ी में सवार होकर शनिवार की रात नगीना हाईवे- 74 पर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए गस्त करने निकले थे। रास्ते में तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर बरेली जा रहे पिता पुत्र को जब कोतवाल ने बुरी तरह से थके हुए देखा तो कोतवाल ने अपनी गाड़ी रुकवाकर दोनों कांवड़ियों का हालचाल पूछा। कांवड लेकर जा रहे पिता-पुत्र से आगे चलने के लिए कदम भी नहीं भरे जा रहे थे।


बुरी तरह से थक कर चूर हो चुके पिता पुत्र कांवडियो को कोतवाल ने अपनी सरकारी जीप में बैठाया और खुद उनकी कांवड़ अपने कंधे पर उठाकर हाईवे पर पैदल चलते हुए धामपुर पहुंचे। कोतवाल ने दोनों पिता-पुत्र को धामपुर थाने की सीमा तक छुड़वाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर अब लोग कोतवाल की इस समाज सेवा एवं धार्मिक सेवा से बुरी तरह प्रभावित होते हुए उनके इस कार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top