इंस्टाग्राम पर हुए प्यार के बाद सोना बाबू से मिलने पाक चली किशोरी..

इंस्टाग्राम पर हुए प्यार के बाद सोना बाबू से मिलने पाक चली किशोरी..

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म बन चुके इंस्टाग्राम पर पाक के युवक के साथ हुए प्यार के बाद अपने सोना बाबू से मिलने के लिए पाकिस्तान की उड़ान भरने चली किशोरी एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा धर ली गई। किशोरी को उसके इंस्टाग्राम फ्रेंड ने एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा था।

अभी पाकिस्तान से पब्जी खेलते हुए भारत आई सीमा हैदर और फेसबुक पर हुए प्यार के बाद पाकिस्तान गई अंजू थामस का मामला पूरी तरह से थमा भी नहीं था कि अब एक और प्रेम दीवानी किशोरी ने घर की चारदीवारी से जरुरी साजो-सामान के साथ पाकिस्तान का रुख कर लिया। इंस्टाग्राम पर फ्रेंड बने युवक के बुलावे पर जब किशोरी जयपुर के एयरपोर्ट पर पहुंची तो 16 साल की यह किशोरी पुलिस द्वारा पकड़ ली गई जो पाकिस्तान भागने की फिराक में थी।


दरअसल किशोरी की दोस्ती पाकिस्तान के रहने वाले असलम लाहोरी नाम के लड़के के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। खुद को पाकिस्तानी होना बताने वाले असलम लाहोरी ने 16 साल की किशोरी ग़ज़ल को एयरपोर्ट जाने की सलाह दी थी। अपने प्रेमी के बताएं मुताबिक 16 साल की किशोरी घर से जरूरी साजो सामान समेटकर अपने मकान से निकल गई और सीधी एयरपोर्ट पहुंची, जहां उसने पाकिस्तान जाने का टिकट मांगा।

लेकिन किशोरी के पास विदेश जाने के लिए जरूरी पासपोर्ट एवं वीजा नहीं था। मामला संदिग्ध जानते ही पुलिस द्वारा किशोरी को हिरासत में ले लिया गया। एयरपोर्ट थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया है कि सीकर के श्रीमाधोपुर की रहने वाली लड़की ग़ज़ल बिना वीजा एवं पासपोर्ट के शुक्रवार को जयपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान जाने के लिए पहुंची थी। पूछताछ के दौरान किशोरी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वह इंस्टाग्राम पर दोस्त बने युवक से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने हेतु हवाई अड्डे पर आई थी। पुलिस द्वारा इस बाबत किशोरी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top